15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक का शव खंधा से बरामद, हत्या का आरोप

खोदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव मे खोदागंज थाना पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया मृतक युवक खोदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी सुभाष चौरसिया का पुत्र इशु कुमार बतलाया जाता है.

इसलामपुऱ खोदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव मे खोदागंज थाना पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया मृतक युवक खोदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी सुभाष चौरसिया का पुत्र इशु कुमार बतलाया जाता है. घटना के संबंध में हिलसा 2 इसलामपुर डीएसपी कुमार ऋषि राज ने बतलाया कि सोमवार की सुबह खोदागंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के पूरब खंधा मे एक युवक का शव फेंका हुआ है. सूचना मिलते ही खोदागंज थाना पुलिस पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की तफ्तीश में जुट गई और शव को अपने कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा.अभी डॉग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम को सूचना दी गई है. घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी. मृतक युवक के परिजनों के द्वारा अपराधियों द्वारा युवक की हत्या कर उसके शव को गांव के पूरब खंधा में फेंक देने का आरोप लगा रहे थे. दूसरी ओर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हेरथू रोड में एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना पर घटनास्थल से मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह बबूरबन्ना गाँव निवासी मो. निजामुद्दीन की पत्नी सुबैदा खातून (55 वर्ष)अपने रिश्तेदार के पास हेरथू गाँव आयी हुईं थीं कि रविवार की संध्या घटना घट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel