12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अगस्त से लापता युवक की हत्या, शव बरामद, चार गिरफ्तार

विगत शनिवार दो अगस्त की देर रात्रि से रहस्यमय तरीके से लापता 29 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है.

सरमेरा़ विगत शनिवार दो अगस्त की देर रात्रि से रहस्यमय तरीके से लापता 29 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है. लापता मृतक युवक स्थानीय गौसनगर गांव निवासी रघुनंदन प्रसाद का पुत्र गिरबल कुमार था. मृतक युवक की हत्या कर बदमाशों ने गांव से पूर्व कोरैलवा खंधा बधार में फेंक दिया था. मृतक के गले को हत्यारे ने धारदार हथियार से रेत कर काट दिया. इसके अलावा सिर्फ शरीर के अन्य हिस्सों पर कई जख्म के गहरे निशान पाये गये. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार, अस्थावां इंस्पेक्टर साकेत कुमार, बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, सारे थानाध्यक्ष रितु रंजन कुमार सहित अन्य निकटवर्ती थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन में जुट गये. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी पर मृतक के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना था कि समय रहते कार्रवाई की गयी होती तो मृतक की जान बच सकती थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सरमेरा बिहटा एसएच 78 पर गोपालबाद मोड़ के पास तमाम पुलिस वाहनों को रोक कर जाम कर दिया. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. उग्र ग्रामीण सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों ने आशंका जतायी है कि पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. परिजन के मुताबिक गिरबल कुमार ने आरोपितों को मोटी रकम दिया था. उन्हीं रकम की वसूली को लेकर हत्यारे ने युवक की हत्या कर दी. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत 2 अगस्त की देर रात्रि युवक के लापता होने के 24 घंटे बाद अगले दिन ही मृतक के मंझले भाई इंद्रजीत प्रसाद ने अपने छोटे भाई के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें गांव के ही दिवंगत के दोस्त राघो केवट के पुत्र रिशु कुमार, भोला केवट का पुत्र कुंदन कुमार, कपिल केवट का पुत्र भरत कुमार एवं सुरेंद्र केवट का पुत्र रोशन को नामजद आरोपित कर अपने भाई को लापता कर अपहरण करने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. संवाद प्रेषण तक जाम की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel