सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबैत पंचायत में शोक की लहर दौड़ा दी. सैनिक स्कूल के पास एक तेज़ रफ्तार पीकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर तीन युवक सवार थे. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक पावापुरी से अपने गांव सबैत लौट रहे थे. सैनिक स्कूल के पास जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल पहुंची, सामने से आ रही एक पीकअप गाड़ी ने तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर छिटककर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क से हटाया. हादसे में जिस युवक की मौत हुई वह सबैत पंचायत के सरपंच सईद का 20 वर्षीय भाई फरदीम बताया जा रहा है. उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के साथ मौजूद दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और पीकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे सबैत गांव में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीकअप वाहन चालक की तलाश में जुटी है. दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

