10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 अगस्त को गया में पीएम मोदी की सभा देगी करारा जवाब : भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है.

बिहारशरीफ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को मेहनौर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा झूठ और फरेब पर आधारित है, जिसे जनता का कोई समर्थन नहीं मिल रहा.

शाहनवाज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता चुनाव हारने के डर से पहले ही चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की यात्रा के पीछे सिर्फ टिकट के लालची चुनाव-जीवी लोग घूम रहे हैं, आम जनता नहीं. राहुल गांधी को जननायक कहे जाने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार का असली जननायक सिर्फ भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर हैं. राहुल गांधी को इस तरह पेश करना, कर्पूरी ठाकुर का अपमान है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने नवादा में न तो शहीद भगत सिंह और न ही श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भाजपा प्रवक्ता ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि बिहार में 3 लाख करोड़ की लागत से एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं. पटना और दरभंगा एयरपोर्ट के बाद अब पूर्णिया से भी उड़ान शुरू होगी. राज्य को 10 वंदे भारत, नमो भारत और 6 अमृत भारत ट्रेनें मिली हैं.

नालंदा को लेकर शाहनवाज ने कहा कि राजगीर का ग्लास ब्रिज, जू सफारी, नेचर सफारी और बन रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर्यटन व शिक्षा को नई ऊंचाई देंगे. उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ में हिरण्य पर्वत का सौंदर्यीकरण भी जारी है. शाहनवाज ने घोषणा की कि 22 अगस्त को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा होगी. उन्होंने दावा किया कि इस सभा में इतनी बड़ी भीड़ जुटेगी, जिसकी विपक्ष कल्पना भी नहीं कर सकता. राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शाहनवाज ने कहा कि वे माइक मिलते ही जोश में आ जाते हैं, लेकिन पहले उन्हें अपने भाई तेज प्रताप यादव के सवालों का जवाब देना चाहिए, जो खुद इस यात्रा से सहमत नहीं हैं. इस अवसर पर मंत्री डॉ सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी राजेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सह प्रभारी जितेन्द्र नीरज, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष साबो देवी, डॉ आशुतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, अरविंद पटेल, नीरज कुमार डब्ल्यू, जिला महामंत्री विरेन्द्र गोप, शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री अमरेश कुमार, राजू माहुरी, रंजू कुमारी, प्रवीण कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार, सोनू कुमार हिंदू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास कुमार कुशवाहा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मणिकांत पासवान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निशा रानी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास कुमार चंद्रवंशी, सभी मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विस्तारक, मंडल प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel