बिहारशरीफ. गुरुवार को आयी भीषण आंधी-तूफान के बाद शहर के कई मोहल्लों में भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. रामचंद्रपुर, नालंदा कॉलोनी, न्यू पटेल नगर, खलिहानीपर, शिवपुरी और मिशन चौक जैसे इलाकों की गलियों में घुटने तक पानी भर गया है, जिससे स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ गई है. रांची रोड, वी-टू मॉल और नाला रोड के आसपास जगह-जगह पानी जमा हो गया. गायत्री मंदिर के नजदीकी इलाकों में भी जलभराव से यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ. रामचंद्रपुर, खलिहानीपर और न्यू पटेल नगर में चल रही खुदाई के कारण जल निकासी प्रभावित हुई. स्थानीय निवासी विकास कुमार उर्फ गांधी जी, बैंक कर्मी विजय कुमार, शिक्षक टिंकू कुमार आदि ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण शहर की जल निकासी व्यवस्था ठप हो गई, जिससे पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया. कई लोगों को पानी भरी गलियों से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नगर निगम की टीमें जलजमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी का काम कर रही हैं. रामचंद्रपुर और न्यू पटेल नगर जैसे इलाकों में नालियों की सफाई की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

