26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण में जिले के 20 पैक्सों में मतदान आज

दूसरे चरण में जिले के तीन प्रखंडों बरबीघा, शेखोपुरसराय एवं अरियरी प्रखंड के 20 पैक्सों में आज 29 नवंबर को मतदान कराया जायेगा.

शेखपुरा. दूसरे चरण में जिले के तीन प्रखंडों बरबीघा, शेखोपुरसराय एवं अरियरी प्रखंड के 20 पैक्सों में आज 29 नवंबर को मतदान कराया जायगा. पैक्स चुनाव को लेकर समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के संग ब्रीफिंग की. डीएम ने कहा कि प्रथम चरण की तरह ही शांतिपूर्ण चुनाव कराया जाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इस संबंध में उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मतदान ससमय पूर्ण करवाने एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.उनके द्वारा प्रत्याशियों से भी मतदान के दौरान आचार संहिता का अनुपालन करने की अपील की गई.एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मतदाताओ को लुभाने संबंधी किसी भी प्रकार का प्रयास करने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा है.अरियरी प्रखंड के 09 पैक्सों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 23 बूथ, बरबीघा प्रखंड में 06 पैक्सो के लिए 17 बूथ एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में 05 पैक्सों के लिए 15 बूथों पर मतदान कार्य सम्पन्न कराया जाएगा. मतदान खत्म होने के बाद प्रखंड में चिंहित जगहों पर मतगणना भी कराई जायगी. द्वितीय चरण के पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी बूथों के लिए सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. साथ ही 03 जोन बनाकर अरियरी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार को, बरबीघा में जिला पंचायत राज पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह एवं वरीय उप समाहर्ता सौरभ कुमार भारती, शेखोपुरसराय प्रखंड में जोनल दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए संबद्ध प्रखंड में संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया मतदान एवं मतगणना अपने निर्देशन,पर्यवेक्षण में सतत भ्रमणशील रहकर संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी संजय कुमार, एवं रतन लाल ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक वरीय प्रभार में रहेंगे. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेशों को मतदान प्रक्रिया में पूर्णतः कार्यान्वित करने एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी के बीच सफल समन्वय सुनिश्चित करते हुए पूरे प्रशासनिक व्यवस्था का संचालन अपने नियंत्रण एवं निर्देशन में कराने तथा निरंतर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने हेतु निदेश दिया गया है.एसडीओ एवं एसडीपीओ विधि-व्यवस्था संधारण के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 7.00 बजे से मतदान समाप्ति तक लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही एसडीओ को निर्वाचन की तिथि को सभी मतदान केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया गया है. एंबुलेंस,अग्निशमन वाहन को तैयार रखने का आदेश इसके अतिरिक्त मतदान के दिन सिविल सर्जन को चिकित्सक एवं पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एम्बुलेंस को तैयार रखने का निदेश दिया गया. जबकि,जिला अग्निशमन पदाधिकारी को एक अग्निशमन दस्ता आवश्यक साजो-सज्जा के साथ नियंत्रण कक्ष में तैयार रखने को कहा है. मतदान प्रक्रिया के प्रभावकारी पर्यवेक्षण, विधि व्यवस्था संद्यारण एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु जिला स्तर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई॰सी॰डी॰एस किरण शर्मा, मोबाईल 9431005058 के वरीय प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा इसमें पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. पैक्स चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के लिए दूरभाष संख्या- 06341-223333 पर संपर्क किया जा सकता है. मतगणना कार्य को लेकर तैयारी पूरी पैक्स चुनाव सम्पन्न होने के बाद उसी दिन मतगणना कार्य भी किया जाना है. मतगणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं सुचारु रुप से सम्पन्न कराने हेतु अरियरी के प्रखंड कार्यालय हॉल, बरबीघा प्रखड स्थित प्रखंड कार्यालय भवन के सभाकक्ष एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में प्रखंड कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई है.इस अवसर पर एडीएम,डीडीसी,एसडीओ, डीसीएलआर के भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण एवं प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें