बिहारशरीफ. भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल में रविवार देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर गलत इंजेक्शन लगाने का गंभीर आरोप लगाया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में लगभग एक घंटे तक हंगामा करते रहें और जिम्मेदार कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना के सेंथू गांव निवासी मृतक सुनैना देवी की पुत्री मंजू कुमारी का कहना है कि 62 वर्षीय उनकी मां सुनैना देवी को तीन दिन पहले कमर में दर्द था. सामान्य इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उन्हें तीसरे फ्लोर पर भर्ती किया गया था। आज सुबह उनकी हालत ठीक थी और वह चल फिर अच्छे से कर रही थे। जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात नर्स ने उसे इंजेक्शन दिया, जिसके कुछ ही मिनटों बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों के अनुसार, उन्होंने कई बार डॉक्टरों को बुलाने की कोशिश की लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि काफी देर के बाद उनकी मां को इमरजेंसी वार्ड में लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौके पर उपस्थित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मान मनौवल के बाद हालात को शांत कराया. इसके बाद अस्पताल में दोबारा से चिकित्सीय कार्य शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

