16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया की गाड़ी पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

प्रखंड के ढेकवाहा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी की गाड़ी पर मंगलवार की देर संध्या हथियार बंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पूरे इलाके को दहला दिया.

इसलामपुर. प्रखंड के ढेकवाहा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी की गाड़ी पर मंगलवार की देर संध्या हथियार बंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पूरे इलाके को दहला दिया. हालांकि सशस्त्र अपराधियों के द्वारा किए गये अंधाधुंध फायरिंग में मुखिया सुनीता देवी एवं अन्य बाल-बाल बच गई. मुखिया अपने पुत्र प्रिंस कुमार के साथ पंचायत के एक समर्थक के घर से शादी समारोह में शामिल होकर अपने गाँव वापस लौटने के क्रम में रास्ते में पूर्व से घात लगाए करीब एक दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गाड़ी पर फायरिंग कर हमला बोल उक्त घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश करते हुए घटना स्थल पर से आठ गोली का खोखा बरामद किया. घटना के संबंध मे मुखिया सुनीता देवी ने पत्रकारों को बतलाया कि मंगलवार की देर संध्या अपने पंचायत के एक समर्थक के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर अपने मारुती कार स्विफ्ट डिजायर से अपने पुत्र तथा दो समर्थकों के साथ वापस अपने गांव हरवंश विगहा लौट रही थी, कि रास्ते मे ब्रहगांवा मुशहरी देवी स्थान के पास जैसे ही हमारी गाड़ी पहुंचने बाली थी कि पूर्व से घात लगाए करीब एक दर्जन हाथ में हथियार लिए अपराधियो ने हमारी गाड़ी पर जान मारने के नीयत से गाड़ी के उपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. अपराधियों द्वारा गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते देख मारुती गाड़ी का चालक गाड़ी को तेज रफ्तार मे भगाने लगा. लेकिन अपराधियों ने गाड़ी के आगे – पीछे से भी फायरिंग किया जा रहा था. फायरिंग के दौरान ही चालक द्वारा गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने के कारण गाड़ी एक मंदिर के चबूतरे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी. गोलीबारी एवं गाड़ी के टकराने की आवाज सुनकर आस – पास के ग्रामीणों के दौड़ने पर अपराधियों ने हवा में कई चक्र फायरिंग करते , अंधेरे का लाभ उठाते हुए पूरब की ओर खेतों के रास्ते भाग निकला. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों के दौड़ने की वजह से मेरा एवं मेंरे पुत्र तथा समर्थकों की जान बच गई. घटना में अपराधियों की गोलीबारी से हमारे मारुती कार पर गोली के कई निशान मौजूद है. घटना के संबंध मे ढेकवाहा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने इसलामपुर थाना क्षेत्र के भोला विगहा गांव के रहने वाले दस लोगो को नामजद एवं दो – तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज करवायी है. हालांकि अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना का कारण मुखिया सुनीता देवी द्वारा बताया गया कि भोला विगहा गांव में पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के सरकारी काम करने को लेकर मन मुटाव एवं कुछ पूर्व मे हुए घटना से आक्रोशित होकर अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना स्थल से गोली का आठ खोखा बरामद किया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस घटना के बचाव में द्वितीय पक्ष के द्वारा एक अन्य मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज की है. जो सत्य से परे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें