सिलाव़ आभूषण की दुकान पर खरीददारी करने को आयी दो महिलाओं ने स्वर्ण आभूषण को चुरा कर निगल गयी. मामला थाना क्षेत्र के सिलाव बाजार स्थित बजरंग बली के पास नवदीया ज्वेलर्स की दुकान है. बताया जाता है कि बिहारशरीफ बड़ी दरगाह से सामान खरीदने आयी दो महिला रुवाना खातून और तबस्सुम ने 16 हजार का सोना नाक का वेसर,कान की कर्णवाली चुरा कर खा गयी. दुकानदार जब सीसीटीवी देखा तो पता चला की महिला सोने का जेवर खरीदने के नाम पर दुकानदार से देखने के लिए निकलवाई थी. जैसे ही दुकानदार चेहरा दूसरे तरफ घुमाया इधर महिला वेसर और कर्णवाली मुंह में रख कर निगल गयी. दुकानदार द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पुछ ताछ के लिए थाना लायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो इरफान खां ने बताया कि महिला ने बताया कि हम लिए है मगर पेट में निगल गये हैं. समाचार लिखे जाने तक महिला से पूछ ताछ की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

