शेखोपुरसराय. शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव के समीप बरबीघा-वारिसलीगंज स्टेट हाइवे पर शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक इंटर का छात्र था और वह अंबारी गांव निवासी आशुतोष दास का पुत्र था. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से निकलकर टीवीएस लूना से अपने नौ वर्षीय चचेरे भाई के साथ घरेलू सामान लाने के लिए शेखपुरसराय बाजार जा रहा था. गांव से जैसे ही सरकारी स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर चढ़ा तभी शेखोपुरसराय से बरबीघा की ओर आ रही पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई करने वाली टैंकलोरी ने उसे लूना में सीधी टक्कर मार दी जिससे लूना पर पीछे बैठा आर्यन दस फीट दूर जा गिरा. वहीं सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के शेखपुरासराय पीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मिलते ही घर वालों के बीच कोहराम मच गया. राखी बांधने आ रही बहन भाई की मौत से हुई बदहवास : अपने भाइयों की कलाई पर हंसी खुशी राखी बांधने आ रही बहन को छोटे भाई की मौत की खबर ने रुला दिया. तीन भाइयों में मृतक सोनू सबसे छोटा भाई था. जबकि उसकी एक मात्र बहन धर्मशीला कुमारी अपने ससुराल से अपने भाइयों को राखी बांधने आने वाली थी. सुबह नहा धोकर जब वह अपने को राखी बांधने के लिए चलती. तभी सुबह के करीब नौ बजे अपने छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत की खबर मिली. यह बहन के लिए काला दिन बन गया. जो रक्षाबंधन कभी न भूलने वाला दर्द लेकर आया, क्योंकि उसने इसी दिन अपने भाई को हमेशा के लिए खो दिया. बहन बदहवास होकर रोती रही. मृतक के पिता और भाई गुजरात में : मृतक के पिता और बड़ा भाई गुजरात में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. बेटे की मौत की खबर सुनकर भी पिता अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंच सके. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. प्रशासन ने भी सरकारी सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से संयम बनाये रखने और यातायात बाधित न करने की अपील की, जिसे ग्रामीणों ने स्वीकार किया. इस समझदारी के कारण आवागमन में कोई बाधा नहीं आयी. टाटी पूल पर अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, मौत शेखपुरा. शेखपुरा-बरबीघा सड़क पर हथियावां थाना क्षेत्र स्थित टाटी नदी पुल के ऊपर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घायल की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम ने इलाज हेतु फौरन अपने वाहन पर लादकर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना बीती मध्य रात्रि लगभग 12 बजे की है. किसी अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे अज्ञात युवक को बुरी तरह रौंदकर घायल कर दिया था. जिसके कारण युवक बीच सड़क पर तड़प रहा था. मध्य रात्रि को गुजर रहे किसी राहगीर ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. युवक की हालत चिंताजनक देखते हुए पुलिस ने स्थानीय राहगीरों के सहयोग से खून से लथपथ अवस्था में उठाकर पुलिस वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया. शनिवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. सूत्रों का कहना है कि युवक शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन से उतरने के बाद पैदल ही बरबीघा की ओर जा रहा था. तभी किसी वाहन ने युवक को कुचल दिया. युवक के पास से पहचान का कोई निशान नहीं मिला है. इस बाबत ट्रैफिक थानाध्यक्ष सदाशिव साहा ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें हथियावा थाना पुलिस ने दी. मृतक के शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. उसके शव को अगले 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

