बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के मसाढा मोड़ के बुधवार की रात समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी जिसमें बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गया. घायलों की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ निवासी किशुनदेव चौधरी का 33 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार व असेसर महतो का 22 वर्षीय पुत्र शंकर महतो के रूप में किया गया है. राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह को दिया गया. थानाप्रभारी ने गस्ती कर रहे एस आई अनिता कुमारी को घटनास्थल पर भेज कर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

