बिहारशरीफ: नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैगनाबाद रामपुर मोहल्ले से दो देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस व दो मोटरसाइकिल साथ दो बदमाशों को गिरप्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नकटपुरा गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद के पुत्र शिवनारायण कुमार उर्फ़ दीपू कुमार एवं मिरदाद बिगहा पर निवासी राज कुमार प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार रूप में हुई है. बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश हथियार के साथ किसी आपराधिक योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से खन्दकपर स्थित विशाल मेगामार्ट के पास खड़े है. सूचना का सत्यापन कर छापामारी दल का गठन कर थाना से खंदक मोड़ के आगे पहुंचा तो देखा कि चार मोटरसाइकिल पर सवार कुल आठ अज्ञात बदमाश पुलिस की गाड़ी को देख कर रामपुर बैगनाबाद गली के ओर भागने लगे. पुलिस पीछा करते हुए खदेड़ कर दो बदमाशों को पकड लिया. तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, मिथलेश कुमार पंडित, रवि कुमार, पवन कुमार, सअनि पप्पू कुमार, राकेश कुमार सिंह, गृह रक्षक संजीत कुमार, सिपाही धीरज कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है