बिहारशरीफ. तेलमर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि नालंदा जिला के टॉप 10 सूची में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जो बनगच्छा गांव के कृष्ण यादव के पुत्र समुद्र यादव उर्फ राजू यादव है. उन्होंने बताया कि उसके ऊपर नालंदा एवं पटना जिला में कई केस के वांछित अपराधी है. यह रोड रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट में वांछित है.उन्होंने बताया कि तेलमर थाना कांड संख्या 09/25 दर्ज है साथ ही दनियावां , सालेमपुर समेत अन्य थाने के केस के वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहा था. साथ ही रंगदारी के मामले में फरार चल रहा था. जिनको लेकर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. जिसे पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

