बिहारशरीफ. नालंदा जिले के नूरसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 463/25 के वांछित एवं थाना के टॉप टेन अपराधियों में शामिल पृथ्वी राज यादव, पिता मुन्ना यादव, ग्राम प्रह्लाद नगर को 17 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में संचालित इस विशेष छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने पहले अभियुक्त को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर ग्राम रामडीहा स्थित झाड़ी के पास बालू के ढेर में काले रंग के पॉलीथिन में छिपाकर रखे गए एक देशी कट्टे, पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन को बरामद किया. बरामदगी के बाद पुलिस ने विधिवत जब्ती सूची तैयार की और नूरसराय थाना कांड संख्या 602/25, धारा 25(1-b)(a), 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. थाना अभिलेखों के अनुसार अभियुक्त पृथ्वी राज यादव के विरुद्ध कुल आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, दंगा-फसाद, अवैध हथियार, एससी एसटी अत्याचार तथा सरकारी कार्य में बाधा जैसे संगीन आरोप शामिल हैं. उसके खिलाफ नूरसराय थाना के कांड संख्या 18/22, 50/23, 315/21, 369/25, 360/25, 463/25, महिला थाना कांड संख्या 47/24 एवं हिलसा थाना कांड 747/25 जैसे गंभीर मामले लंबित हैं. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ पुअनि रमेश पासवान, पुअनि मनोज कुमार पंडित तथा नूरसराय थाना बल शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है और आगे की विधि सम्मत कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

