13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में बाल श्रम उन्मूलन के लिए तीन धावा दल गठित

जिले में बाल श्रम को जड़ से खत्म करने के लिए श्रम विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. श्रम अधीक्षक द्वारा हरनौत, नगरनौसा और परवलपुर प्रखंडों में विशेष धावा दल गठित करने का निर्देश दिया गया है.

बिहारशरीफ. जिले में बाल श्रम को जड़ से खत्म करने के लिए श्रम विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. श्रम अधीक्षक द्वारा हरनौत, नगरनौसा और परवलपुर प्रखंडों में विशेष धावा दल गठित करने का निर्देश दिया गया है. इन दलों के माध्यम से जल्द ही बाल श्रम मुक्ति अभियान चलाया जाएगा. हरनौत प्रखंड के लिए परवलपुर और अस्थावां के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी. नगरनौसा प्रखंड के लिए रहुई और बेन के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और परवलपुर प्रखंड के धावा दल में अस्थावां और सरमेरा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शामिल किये गये है. प्रत्येक धावा दल में श्रम विभाग के तीन अधिकारी, संबंधित थाना का एक प्रतिनिधि, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन का प्रतिनिधि, एनजीओ इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एजुकेशन एंड एक्शन का प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभियान के दौरान कम से कम श्रम विभाग, थाना प्रतिनिधि और एक एनजीओ के सदस्य का धावा दल में होना अनिवार्य है. सूत्रों के अनुसार, कई प्रखंडों के बाजारों और कार्यस्थलों पर बाल श्रमिकों से काम लेने की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. धावा दल संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धावा दलों का गठन पूरा होते ही जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा. इसके तहत होटल, दुकानें, ईंट भट्ठे और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया जाएगा. जिले में बाल श्रम के खिलाफ यह अभियान एक बड़ा संदेश देगा कि बच्चों से मजदूरी कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel