हिलसा. करायपरसुराय थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं देखने को मिल रहा है, ठंड के मौसम आते ही मवेशी चोर की घटनाएं देखने को मिल रहा है, रविवार की रात्रि मे थाना क्षेत्र के जोलविगहा गांव मे एक ही घर से तीन मवेशी चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है, जोलविगहा गांव निवासी पशु पालक बबलु केवट ने जानकारी दिया की रविवार की संध्या मवेशी को घर में बांध कर सभी परिवार खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे, मेरे पिताजी पदारथ केवट रात्री मे करीब 11:30 बजे उठकर मवेशी देखने गए तो मवेशी घर में नहीं था, उन्होंने बताया कि चोर बगल वाले घर के दीवाल तड़पकर चोरों ने मवेशी चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. पशुपालक के द्वारा करायपरसुराय थाना में लिखित आवेदन दी गई है, ग्रामीणों ने बताया कि तीन महीना पहले भी अध्यक्ष केवट के यहां एक मवेशी की चोरी की गई थी, प्राथमिकी दर्ज के बावजूद कुछ भी पुलिस के द्वारा पहल नहीं किया गया, करायपरसुराय थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

