राजगीर. गाजीपुर गोली कांड में तीन प्राथमिकी अभियुक्त धर्मेंद्र महतो, उनकी पत्नी मीनू देवी और भाभी रीता देवी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी सुनील महतो और उनके पुत्र रवि कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है. राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने यह जानकारी दी है. इधर गाजीपुर की ही रीता देवी, पति सुधीर प्रसाद उर्फ सुनील महतो द्वारा राजगीर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. इसके बाद गाजीपुर कांड में नया मोड़ आ गया है रीता देवी द्वारा एकमत होकर एवं घर में घुसकर कपड़ा खींचकर पटक कर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. उनके द्वारा प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 मार्च की सुबह धुरी यादव, पिता आशुतोष यादव उर्फ बिजेंद्र यादव द्वारा ढ़मकोल हटाने के लिए कहा गया. उनके कहने पर हमने कहा कि कल हटा लेंगे। लेकिन वे तुरंत हटाने की जिद करने लगे। तुरंत ढ़मकोल नहीं हटाने पर उनके द्वारा गाली गलौज किया गया. फोन करके उनके द्वारा गांव के ही सीटू यादव, पिता शिवकुमार यादव, नीतीश कुमार, पिता सियाशरण यादव, शीतल यादव, पिता स्वर्गीय अनूप उर्फ शिवालक यादव, भोला यादव, पिता स्वर्गीय हरदेव यादव, शिवकुमार यादव, पिता स्वर्गीय किशुन यादव, बैजू यादव, पिता स्वर्गीय इंद्रदेव यादव, पप्पू यादव, पिता शिव कुमार यादव, विजय यादव, पिता स्वर्गीय रामजी यादव, आशुतोष यादव उर्फ विजेंद्र यादव, सोनू यादव, पिता सियाशरण यादव, सियाशरण यादव, पिता सिद्धेश्वर यादव सभी ग्राम गाजीपुर थाना राजगीर जिला नालंदा के खिलाफ एफआईआर कराया गया है. रीता देवी का आरोप है कि उक्त लोगों के द्वारा उनके घर में घुसकर बाल पकड़कर मेरा कपड़ा खींचते हुए जमीन पर पटक दिया. लाठी एवं तलवार से मारपीट करने लगा. यह देखकर मेरा देवर धर्मेंद्र कुमार बचाने के लिए दौड़ा तो उसे और हमें दोनों को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. मेरा सिर फोड़ दिया है. उक्त लोगों के द्वारा एकमत होकर हमारे घर के बाहर धान का पींज, सरसों का बोझा एवं मुर्गी फार्म में भी आग लगा दिया है. एक भैंस खोलकर लेकर भाग गया है. उन्होंने कहा है कि हमने देखा कि भोला यादव के हाथ में राइफल है, जिससे मेरा पति सुनील महतो गोलीबारी में बाल बाल बच गये. उन लोगों के द्वारा धमकी दिया गया है कि गांव छोड़कर भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है