शेखपुरा.नगर परिषद शेखपुरा में कचरा फैलाने वालों क़े खिलाफ सख़्ती बढ़ा दी गयी है. कचरा फैलाने वालों क़े खिलाफ पांच हज़ार रूपये का जुर्माना भी तय किया गया है. जुर्माना की राशि नगर प्रशासन क़े द्वारा हीं वसूल किया जायेगा. इसे सख़्ती से लागु करने क़े लिए नगर प्रशासन क़े तीन अधिकारियो को ग्यारह -ग्यारह वार्डों की ज़िम्मेदारी दी गयी है. नगर कर्मी कचरा फैलाने वाले आरोपी की पहचान जिओ टैग फोटो क़े जरिये सुनिश्चित करायेगे. इस बावत नगर परिषद क़े सिटी मैनेजर नें बताया की शहर में नियमित रूप से सफाई करता है सफाई के मामले में शेखपुरा अन्य शहरों से काफी बेहतर है. लेकिन कुछ परिवार और कारोबारी के द्वारा सफाई होने के बाद भी सड़कों पर कूड़ा फेंका जा रहा है. ऐसी स्थिति में नगर प्रशासन में वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. डीएम आरिफ अहसन के निर्देश के बाद नगर प्रशासन ने सख्ती की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार, टाउन प्लानर विशाल कुमार एवं एक अन्य को 11-11 वार्डों की जिम्मेवारी दी गई है. इस दौरान नगर परिषद के अन्य कर्मियों के द्वारा सड़कों पर पूरा फैलाने वालों की पहचान की जाएगी नियमित रूप से रिपोर्ट भी दिया जाएगा. कूड़ा फेंकते पाए जाने पर जिओ टैग फोटो के साथ रिपोर्ट की जाएगी. इसके आधार पर समीक्षा करते हुए जुर्माना तय किया जाएगा. झाड़ू लगाने और कचरा उठाने के बाद सड़क पर कचरा फेंकने वालों को ही चिन्हित कर कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कचरा उठाने वाला वाहन जिस भी रास्ते से गुजरेगा उन्हें लाउडस्पीकर की रिकॉर्डिंग के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, ताकि लोग अपने घरों के डस्टबिन से सीधे कचरे की गाड़ी में भी कचरा डाल सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

