10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में होगा हॉकी टूर्नामेंट का महाकुंभ, आठ देशों की टीमों के बीच होगा महासंग्राम

महात्मा बुद्ध और तीर्थंकर महावीर स्वामी की तपोभूमि एवं प्राचीन मगध साम्राज्य की राजधानी राजगीर इन दिनों हीरो एशिया कप 2025 की तैयारियों से गुलजार हो रहा है.

राजगीर. महात्मा बुद्ध और तीर्थंकर महावीर स्वामी की तपोभूमि एवं प्राचीन मगध साम्राज्य की राजधानी राजगीर इन दिनों हीरो एशिया कप 2025 की तैयारियों से गुलजार हो रहा है. यह प्रतिष्ठित पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का 12वां संस्करण है, जो पहली बार बिहार की धरती पर राजगीर में आयोजित होने जा रहा है. 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में एशिया की आठ दिग्गज टीमें यथा भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश भाग लेंगी. पाकिस्तान की टीम को भी इस टूर्नामेंट में शामिल होना था. लेकिन कुछ दिन पहले कतिपय कारणों से वह इस टूर्नामेंट से अलग हो गया है. राजगीर के इंटरनेशनल हाॅकी स्टेडियम में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से जहां दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, वहीं यह आयोजन बिहार के गौरव और पहचान को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगा. डीएम कुन्दन कुमार के अनुसार राजगीर में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट केवल खेल प्रतियोगिता तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह राजगीर, बिहार की सांस्कृतिक धरोहर, आतिथ्य और संगठनात्मक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर बनेगा. इस महाकुंभनुमा आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. यहां हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि आयोजन स्थल पर नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई, खानपान, आवास, यातायात व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, मीडिया सेल, प्रचार-प्रसार, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और लाइटिंग की व्यवस्थाएं वैश्विक स्तर की सुनिश्चित किया जाये. खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा व सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के आदेश दिये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा यातायात रूट प्लानिंग इस तरह तैयार की जा रही है कि शहर में आने-जाने वालों को परेशानी न हो. विदेशी और भारतीय टीमों के ठहराव हेतु उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गयी हैं. चीन और मलेशिया की टीमों को होटल गौतम विहार में, जबकि भारत समेत अन्य टीमों को राजगीर रीजेंसी और आसपास के होटलों में ठहराया गया है. हॉकी इंडिया के पदाधिकारी दल को नालंदा विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है. खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के लिए खानपान की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप की गई है, ताकि उन्हें बिहार की संस्कृति और आतिथ्य सत्कार का बेहतरीन अनुभव मिल सके. मुकम्मल होगी आवश्यक सुविधाएं राजगीर का इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम इस आयोजन का मुख्य केंद्र होगा. दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय और पार्किंग की विशेष तैयारियां की जा रही हैं. पूरे परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि दर्शक सुरक्षित वातावरण में खेलों का आनंद ले सकें. खेल और पर्यटन का संगम बनेगा हॉकी महाकुंभ यह आयोजन बिहार के लिए खेल, संस्कृति और पर्यटन तीनों क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा. बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों और खेल प्रेमियों के राजगीर आने से स्थानीय स्तर पर पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. नालंदा और राजगीर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि इस आयोजन को और भी विशेष बनायेगी. प्राचीन संस्कृति और आधुनिक खेल का यह संगम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा. कुल मिलाकर, हीरो एशिया कप 2025 केवल हॉकी का महाकुंभ ही नहीं, बल्कि बिहार की मेजबानी क्षमता, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और खेलों के प्रति बढ़ते रुझान का प्रतीक भी बनेगा. यह आयोजन निश्चय ही बिहार और राजगीर के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. राज्य को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel