परवलपुर. गुरुवार को परवलपुर नगर पंचायत मुख्यालय परवलपुर बाजार के लिए 2025-26 के लिए वाहन पड़ाव एवं शब्जी- फल मंडी के लिए डाक हुई. नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित एवं कार्यपालक पदाधिकारी अश्विनी कुमार की मौजूदगी में डाक का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि डाक में छह लोग शामिल हुए थे जिनमें पुनः रंजीत कुमार ने डाक में अधिकतम बोली लगाया ओर डाक उन्हीं के नाम फाइनल हुआ एवं डाक बोली का पूरी रकम जमा भी कर दिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन पड़ाव के लिए 31 लाख 56 हजार रुपये एवं शब्जी- फल के लिए 4 लाख 57 हजार रुपये में डाक फाइनल हुआ. इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामबृक्ष प्रसाद, उप मुख्य पार्षद अक्षय कुमार सहित सभी वार्ड पार्षदों सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है