13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी के बाद आज से और नीचे जायेगा तापमान

पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी में तप रहे जिलावासियों को शुक्रवार के दिन मौसम के मिजाज में कुछ नरमी देखी गयी.

शेखपुरा. पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी में तप रहे जिलावासियों को शुक्रवार के दिन मौसम के मिजाज में कुछ नरमी देखी गयी. जिले का अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेंटीग्रेड नीचे चला आया. जिले का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड और कमी आने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान जिले का न्यूनतम तापमान बढ़ते हुए 27.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम के मिजाज अभी भी गर्म देखे जा रहे हैं. लेकिन, मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इसके पहले 42 डिग्री के तपते धूप में लोगों का जीना बेहाल कर रखा था. जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था. दोपहर के समय लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए थे. सड़कों और बाजारों में पूरी तरह वीरानी देखी जा रही थी. भीषण गर्मी के कारण लू से ग्रस्त लोगों की संख्या भी बढ़ती देखी जा रही थी. बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों की शरण लेने को मजबूर हो रहे थे. लेकिन, शुक्रवार के दिन सवेरे से ही लोगों को पूर्वा हवा में नरमी भरी राहत महसूस हो रही थी. हालांकि इस दौरान लोग उमस से परेशान होते देखे गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel