15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब की खेप के साथ बाइक छोड़कर भागे तस्कर

जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव के समीप पुलिस टीम को देखकर एक बाइक पर सवार दो तस्कर शराब की खेप और बाइक छोड़कर निकल भागने में सफल हो गए.

शेखपुरा. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव के समीप पुलिस टीम को देखकर एक बाइक पर सवार दो तस्कर शराब की खेप और बाइक छोड़कर निकल भागने में सफल हो गए. पुलिस ने एक बोरे में बंद शराब और बिना नंबर के बाइक को जब्त कर ली. बरामद बोरे से पुलिस ने 25 प्लास्टिक पाउचों में बंद 15 लीटर की मात्रा में शराब बरामद की है. इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर मुरारी कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्ती में थी. तभी बेलौनी गांव के समीप सामने से एक बाइक पर शराब की खेप लेकर आ रहे दो तस्कर पुलिस वाहन को देखकर बोरे में बंद शराब को सड़क किनारे फेंक दिया. साथ ही बाइक को सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले. हालांकि पुलिस उन दोनों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन दोनों सड़क से खेत में कूदकर झाड़ियों में छुपकर भाग निकले. उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसूआ गांव की ओर से शेखपुरा की तरफ सहरा टाल क्षेत्र होते आ रहा था. उन्होंने कहा कि बरामद शराब तथा बिना नंबर के ग्लैंबर बाइक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही इस संबंध में स्थानीय कोरमा थाना में दो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है। तस्करों की पहचान होते ही उन्हें धर दबोचा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel