15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण कार्य के लिए संवेदक कर रहे बिजली की चोरी

नगर परिषद शेखपुरा में निर्माण कार्य के लिए संवेदक बिजली चोरी को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं. निर्माण कार्य के लिए जहां-तहां बिजली तार में टोका लगाकर संवेदक विद्युत विभाग के राजस्व को चूना लगा रहे हैं.

शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा में निर्माण कार्य के लिए संवेदक बिजली चोरी को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं. निर्माण कार्य के लिए जहां-तहां बिजली तार में टोका लगाकर संवेदक विद्युत विभाग के राजस्व को चूना लगा रहे हैं. वही टेंडर के मुताबिक होने वाले निर्माण कार्य पर खर्चे में कटौती कर संवेदक चांदी भी काट रहे हैं. शेखपुरा नगर परिषद के कॉलेज मोड पर शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान यह देखा गया. इस मामले को लेकर डीएम आरिफ अहसन ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले में विद्युत कम्पनी के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया की स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलेज मोड़ के गोलंबर का सौंदर्य करण कार्य किया जा रहा है. यहां लोहे का बड़े पैमाने पर ग्रिल भी बनाया जा रहा है. उक्त संवेदक के द्वारा गिरिहिंडा पहाड़ पर भी सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि कॉलेज मोड पर ग्रिल निर्माण से लेकर अन्य कार्यों में बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए ट्रांसफार्मर में ही टोका लगाकर काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाया जा रहा है. इतना ही नहीं उक्त संवेदक के द्वारा ट्रांसफार्मर से बिजली को निर्माण स्थल तक लाने के लिए व्यस्त शेखपुरा – चेवाड़ा सड़क मार्ग पर तार को बिछाकर काम किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया की तार के ऊपर से भारी वाहन भी होकर गुजर रहे हैं. ऐसी स्थिति में किसी भी वक्त बड़ी अनहोनी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel