19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू की डिग्री पार्ट वन की परीक्षा 22 से

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना की तीन वर्षीय डिग्री- पार्ट वन की परीक्षा 22 मई से 2 जून तक आयोजित की जायेगी.

बिहारशरीफ. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना की तीन वर्षीय डिग्री- पार्ट वन की परीक्षा 22 मई से 2 जून तक आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न के बीच जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली में साइंस तथा कॉमर्स सब्जेक्ट की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में आर्ट्स सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय के द्वारा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा में पुराने सभी सत्र के स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में असफल छात्र, प्रमोटेड अथवा परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले सभी कोटि के छात्र शामिल होंगे. विश्वविद्यालय के द्वारा 22 मई को प्रथम पाली में सभी साइंस तथा कॉमर्स विषयों के प्रथम पत्र के साथ-साथ फिजिकल केमिस्ट्री की परीक्षा ली जाएगी. जबकि द्वितीय पाली में आर्ट्स सब्जेक्ट के सभी विषयों की परीक्षा आयोजित होगी. इसी प्रकार 23 मई को प्रथम पाली में साइंस तथा कॉमर्स के सभी सब्जेक्ट की द्वितीय पेपर के साथ-साथ इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, जबकि द्वितीय पाली में आर्ट्स संकाय के सभी विषयों की द्वितीय पत्र की परीक्षा ली जाएगी. 24 मई को प्रथम पाली में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री की परीक्षा ली जाएगी, जबकि द्वितीय पाली में किसी भी विषय की परीक्षा नहीं है. 26 मई से लगातार 2 जून तक सब्सिडियरी सब्जेक्ट की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel