बरबीघा. मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सशक्त बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर शेखपुरा जिले के एकमात्र शिक्षक को “निपुण शिक्षक ” अवार्ड से सम्मानित किया गया. सम्मानित किए गए शिक्षक वर्तमान में जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय प्राणपुर के प्रधान शिक्षक गुलशन कुमार है. वे मूल रूप से बरबीघा प्रखंड के सरैया गांव के रहने वाले हैं. पटना स्थित न्यू सचिवालय के मदन मोहन झा सभागार में आयोजित समारोह में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर बी राजेंद्र की मौजूदगी में शिक्षक गुलशन कुमार को यह अवार्ड दिया गया. प्राथमिक शिक्षा राज्य एफएलएन मिशन बिहार की निर्देशिका साहिला ने गुलशन कुमार को “निपुण शिक्षक ” का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. प्रधान शिक्षक को विद्यालय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, नवाचार व गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण निर्माण को लेकर किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया है. जानकारी के अनुसार गुलशन कुमार के सरल रोचक व बाल मैंत्रिपूर्ण गतिविधियों के कारण विद्यालय में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पहुंचकर रुचि पूर्ण तरीके से विद्यालय की गतिविधियों में शामिल होकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. गुलशन कुमार के अथक प्रयास के कारण ही अन्य शिक्षक भी बच्चों को सीखने के प्रति उत्साहित करते में सक्रिय भूमिका निभाते है.नए-नए आयाम के माध्यम से बच्चों में किताबी व नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु गुलशन कुमार का किया गया प्रयास क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना रहता है. उनके द्वारा अपनाई गई शिक्षन पद्धतियां जिले के अन्य स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी आदर्श के रूप में मानी जाती है. सम्मान समारोह में भी मिशन निपुण के लक्ष्यों की प्राप्ति में शिक्षक गुलशन कुमार द्वारा प्रदर्शित समर्पण, नवाचारी शिक्षण तकनीक तथा शैक्षणिक नेतृत्व को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा विशेष रूप से सराहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

