इस्लामपुर. क्षेत्रीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने रविवार को बालमत बिगहा गाँव पहुँचकर पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात कर सान्त्वना देते हुए ढांढस बंधाया. इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार के यमुना प्रसाद से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि घटना की जैसे ही मुझे सूचना प्राप्त हुई, मैंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी अंचलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को मिलने वाली सहायता राशि का अविलम्ब भुगतान कराया. और अतिरिक्त सहायता के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि विगत दस अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को तेज आँधी एवं मूसलाधार बारिश में सड़क किनारे पुलिया की दीवार गिरने से यमुना प्रसाद की पत्नी, पोता एवं पोती की अचानक घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इसी घटना में विधायक पीड़ित परिवार के घर बालमत बिगहा मातमपुर्सी के लिए गये थे. इस दौरान प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष युगेश्वर सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव पूर्व मुखिया अनील सिंह, सत्येन्द्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है