परवलपुर. प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुरुवार को गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया. सुबह से ही तीखी धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. हालात ऐसे रहे कि कूलर और पंखे की हवा तक गर्म लगने लगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले तीन दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप और अधिक महसूस किया जा रहा है. गर्मी का असर परवलपुर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ देखा गया, जहां दोपहर के समय सड़कों और बाजारों में सन्नाटा छा गया. दुकानदारों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण ग्राहक भी बहुत कम आ रहे हैं, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक इसी तरह की भीषण गर्मी बने रहने की चेतावनी दी है. इससे लोग और अधिक सतर्क हो गए हैं. डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक घर के अंदर रहने की सलाह दी है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, जूस या ओआरएस का सेवन करने और हल्के, सूती कपड़े पहनने की हिदायत दी है, ताकि लू और हीट स्ट्रोक से बचा जा सके. गर्मी से बेहाल लोग अब राहत की आस लगाए बैठे हैं और बारिश की उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

