शेखपुरा. होली के त्योहार के मद्देनजर बाजारों में जमकर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान लोगों ने रंग अबीर -गुलाल के साथ साथ नए-नए बिरंगे परिधान , खाने -पीने की सामग्री की जमकर खरीददारी की. इस दौरान रंग -अबीर ,पिचकारी के साथ ही बच्चों के लिये रंग बिरंगे टोपी की जमकर खरीददारी हो रही है. होली को लेकर बाजारों में सड़क किनारे बड़ी संख्या में दुकानें सजी है. शहर के चांदनी चौक ,कटरा बाजार, पटेल चौक ,गिरिहिन्डा बाजार ,बुधौली बाजार में खरीददारी करने को उमड़ी भीड़ के बाजार में दिनभर जाम का नजारा बना रहा. इस दौरान लोगों ने साग -सब्जी के साथ ही होली के त्योहार के मदेनजर फल,मिठाईयो के साथ पूआ -पकवान बनाने को सामानों की खरीददारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

