डीडीसी ने डीईओ तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश बिहारशरीफ. हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है . जल्दी ही जिला शिक्षा कार्यालय को संबंधित छात्र-छात्राओं का मूल अंक पत्र प्राप्त होने वाला है. ऐसे में उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी तथा डीआरसीसी के प्रबंधक को पत्र जारी कर संबंधित छात्र-छात्राओं का अंक पत्र डीआरसीसी कार्यालय से वितरित कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र कार्यालय से 10वीं के मूल अंक पत्र प्रखंडबार रोस्टर बनाकर वितरित किए गए थे. अंकपत्र वितरण के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का नामांकन कुशल युवा कार्यक्रम में भी कराया गया था. इसके फलस्वरूप कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत नामांकन में साकारात्मक परिणाम देखा गया था. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मूल अंकपत्र को डीआरसीसी कार्यालय से वितरित करने की योजना बनायी जाए एवं डीआरसीसी स्तर पर छात्रों की काउन्सलिंग की जाए. जिला शिक्षा कार्यालय एवं डीआरसीसी आपस में समन्वय बनाकर इस कार्य को संपादित करेंगे. उप विकास आयुक्त के द्वारा डीआरसीसी प्रबंधक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से अंकपत्र वितरण का प्रखंडवार रोस्टर बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार जिला नियोजन पदाधिकारी सभी कुशल युवा केन्द्र के कोऑर्डिनेटर को प्रखंड से निर्धारित समय एवं तिथी को भीसी में जुड़ने के लिए निदेशित करेंगें. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्राचार्यों की उपस्थिति पंजी के माध्यम से उपस्थिति संधारित करेंगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है