11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निरीक्षण न्यायाधीश आज करेंगे नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति व निरीक्षण न्यायाधीश (नालंदा) अनिल कुमार सिन्हा शनिवार की दोपहर मे हिलसा अधिवक्ता संघ कैंपस स्थित नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.

हिलसा़ पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति व निरीक्षण न्यायाधीश (नालंदा) अनिल कुमार सिन्हा शनिवार की दोपहर मे हिलसा अधिवक्ता संघ कैंपस स्थित नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर हिलसा अधिवक्ता संघ कैंपस में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसको लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, स्टेज बनाया गया है एवं अन्य तैयारियां की गयी है. हिलसा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि भवन निर्माण विभाग बिहार सरकार के द्वारा अधिवक्ता संघ हिलसा में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन होगा. अधिवक्ता संघ के महासचिव युगल प्रसाद ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ चौधरी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे. पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षण न्यायाधीश के आगमन की तैयारी को लेकर हिलसा अंचल के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तिवारी, हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार, अपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार झा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को निरीक्षण किया़ हिलसा व्यवहार न्यायालय के आसपास के अलावे मुख्य मार्ग के डियावां हिलसा पथ के जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगें.अंचल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तिवारी में बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel