बिंद. प्रखंड में तेज आंधी ने काफी तबाही मचायी. आंधी व पानी से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. कथराही पंचायत में बने कचरा संग्रह केंद्र व बीडीओ आवास में कर्कट एंगिल को हवा उड़ाकर ले गई. आंधी ने कचरा संग्रह केन्द्र भवन को काफी नुकसान पहुंचाया है. किसानों के खेतों में काटी गयी गेहूं कि फसल को हवा उड़ाकर ले गयी. आंधी व पानी से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. मक्का कि फसल खेतों में सराबोर हो गई. आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिर गए व बिजली पोल गिर गए. सड़कों पर पेड़ गिरने से कथराही व सोईवा मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया. बिजली पोल गिरने से कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि सतपुर, बरहोग व अमरावती के समीप कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए. कई जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिर गई है. आंधी के कारण रास्ते में आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहे. बिजली पोल गिरने से बरहोग, गोविंदपुर, सकतपुर समेत कई गांवों में बिजली गुल हो गयी. रासलीला पंडाल भी पुरी तरह से धाराशायी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है