20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

हिलसा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब के पश्चिम छोर पर शिवनगर के शिव मंदिर के पास बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोलीमार हत्या कर दी. मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर तारा बिगहा निवासी स्व:सरयुग प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र कमलेश प्रसाद उर्फ भूषण यादव के रूप में की गई है.

हिलसा (नालंदा). हिलसा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब के पश्चिम छोर पर शिवनगर के शिव मंदिर के पास बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोलीमार हत्या कर दी. मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर तारा बिगहा निवासी स्व:सरयुग प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र कमलेश प्रसाद उर्फ भूषण यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अजब लाल ने बताया कि उसके पिता घर से खाना खाकर हिलसा कोर्ट ताईद से मिलने जा रहे थे. इसी बीच सूचना मिली कि पिता की गोली मार हत्या कर दी गई है. वह पिछले 5 सालों से हिलसा शहर के बस स्टैंड पटेल नगर के समीप रह रहे थे. उन्होंने बताया कि हिलसा पटेल मार्केट में मेरे पिताजी सुजीत शर्मा से जमीन 7 धुर जमीन 40 लाख में गांव का जमीन बेचकर खरीदे थे. सूर्य मंदिर तालाब के समीप पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने 2 गोली मारी है जिसके कारण मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग अपने परिवार के साथ हिलसा शहर के बस स्टैंड पटेल नगर वाले घर मे रह रहे थे जो विवादित बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के उपरांत हिलसा डीएसपी सुमित कुमार,हिलसा अंचल के पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी एवं हिलसा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया गया है. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना का कारण अभी अस्पष्ट है. मृतक का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.मृतक अपने पीछे पांच पुत्र एवं तीन पुत्री व पत्नी को छोड़कर चले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद नालंदा के एसपी भारत सोनी शुक्रवार की देर संध्या घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel