बिहारशरीफ: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 22 मार्च 2025 को जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर बिहार दिवस के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बिहार दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल श्रम कल्याण मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, ब्लू लाइटिंग ,प्रशस्ति पत्र वितरण आदि कार्य ससमय पूर्ण करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस अवसर पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है