15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा ने मगही पान की फसल पर ढ़ाया कहर

गुरूवार को तूफान एवं जोरदार बारिश के साथ आयी अचानक प्राकृतिक आपदा से मगही पान की फसल पर ऐसा कहर ढाया है कि अब किसान माथा पीट रहे हैं. मेहनत के साथ पूंजी भी डूब गयी है.

बिहारशरीफ. गुरूवार को तूफान एवं जोरदार बारिश के साथ आयी अचानक प्राकृतिक आपदा से मगही पान की फसल पर ऐसा कहर ढाया है कि अब किसान माथा पीट रहे हैं. मेहनत के साथ पूंजी भी डूब गयी है. इससे किसानों का कलेजा फट रहा है. जिले के इसलामपुर प्रखंड के बौरीडीह, बरदाहा एवं कोचरा पंचायत की बात करें तो यहां कुल 15 हेक्टेयर के रकवा में लगी मगही पान की फसल बर्बाद हो गयी है. इससे 140 से अधिक पान उत्पादक किसानों की आर्थिक स्थिति अचानक खराब हो गयी है. इसी प्रकार राजगीर प्रखंड के पथरौरा पंचायत समेत अन्य जगहों पर कुल 3.6 हेक्टेयर रकवा के 70 पान उत्पादक किसान परिवार भी प्रभावित हुए है. इन जगहों पर मगही पान की बृहत पैमाने पर खेती की जाती है. मगही पान को जीआई टैग है प्राप्त :

आत्मा के परियोजना उप निदेशक सह विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मगही पान को कृषि विभाग के प्रयासों के कारण भौगोलिक सूचकांक (GI टैग) प्राप्त फसल का दर्जा प्राप्त है एवं नालंदा एवं नवादा जिले के किसानों के द्वारा इसकी खेती की जाती है जिसे बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसको सीधे विपणन किया जाता है. मगही पान में औषधीय गुणों के कारण इसकी मांग कई अन्य राज्यों में भी है.

मंत्री व सांसद ने पान उत्पादक प्रभावित किसानों से की मुलाकात : ( बॉक्स खबर के लिये )

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने राजगीर प्रखंड के पथरौरा पंचायत अंतर्गत दोहाई सोहाई राजस्व ग्राम में प्रभावित मगही पान उत्पादक किसानो से मुलाकात की. मौके पर राजगीर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार समेत कई अन्य कृषि पदाधिकारी मौजूद थे. प्रथम आकलन के अनुसार राजगीर प्रखंड के कुल 3.6 हेक्टेयर रकवा के 70 किसान परिवार इससे प्रभावित हुए है. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी नालन्दा राजीव कुमार एवं जिला कृषि विपणन पदाधिकारी नालन्दा अविनाश कुमार के द्वारा इसलामपुर प्रखंड के बौरिडीह पंचायत के बौरीडीह, मैंदी, दौरालैंड राजस्व ग्राम के प्रभावित मगही पान उत्पादक किसान से मुलाकात अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हिलसा सत्येन्द्र कुमार की उपस्थिति में किया गया. प्रथम आकलन के अनुसार बौरीडीह, बड़दाहा एवं कोचरा पंचायत के कुल 15 हेक्टेयर रकवा के 140 से अधिक किसान परिवार इससे प्रभावित हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel