बिहारशरीफ. तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के बरसियावां गांव के समीप तालाब से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतका की पहचान मेदनी बिगहा गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के करीब बाइस वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गयी है. इस संबंध में परिजन का कहना है कि प्रिया कुमारी अपने घर से शनिवार की सुबह निकली थी़ लेकिन जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी इधर उधर काफी खोजबीन की़ लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. थक हारकर परिजन रविवार की सुबह उसकी दोबारा खोजबीन करने की बात कहकर सो गये़ तत्पश्चात, परिजन रविवार की सुबह से दोबारा उसकी खोजबीन करने लगे़ इस दौरान पता चला कि गांव के समीप ही तालाब में एक शव मिला है़ सूचना के उपरांत परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि वह शव प्रिया कुमारी का ही था़ इधर, सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया़ तत्पश्चात, बिहारशरीऊ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है़ इस घटना के बाद जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. तेलहाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि इस संबंध में शनिवार की देर शाम परिजनों ने प्रिया कुमारी के गुमशुदगी से से संबंधित आवेदन दिया था. शव मिलने के बाद पुलिस परिजन के आवेदन के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

