शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा कार्यालय में सैरातो की अस्थाई बंदोबस्ती खुली डाक के द्वारा कराई गई .इस क्रम में 14 सैरातों में से पांच की बंदोबस्ती बुधवार को कराई गई. जबकि, शेष सैरातों की बंदोबस्ती 19 मार्च को कराई जाएगी. इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार टेंपो ई रिक्शा स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए सबसे अधिक रकम की बोली लगाई गई. इस दौरान शेखपुरा के इंदाय मोहल्ले के रहने वाले अनुज कुमार ने सर्वाधिक 99 लाख 12 हजार 500 की बोली लगाकर टेंपो ई रिक्शा स्टैंड की बंदोबस्ती हासिल की. वहीं इसके अलावा गिरिहिंडा स्थित बस स्टैंड की बंदोबस्ती इंदाय मोहल्ले के ही रहने वाले कुणाल कुमार ने 63 लाख रुपए में हासिल की. जबकि, राजू कुमार ने सब्जी बाजार हाट की बंदोबस्ती 17 लाख 90 हजार 400 रुपए में प्राप्त की.गिरिहिंडा के अशोक कुमार ने 8800 की बोली लगाकर अनुमंडल परिसर स्थित शौचालय की बंदोबस्ती ली जबकि रंजन कुमार ने गिरिहिंडा पहाड़ के ऊपर निर्मित सम्राट अशोक विवाह भवन की बंदोबस्ती के लिए 1,51,000 की बोली लगाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है