22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित बस ने पिता -पुत्र को कुचला, पिता की मौत

हिलसा थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा मीना बाजार के पास अनियंत्रित बस ने पिता-पुत्र को कुचल दिया जहां पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

हिलसा़ हिलसा थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा मीना बाजार के पास अनियंत्रित बस ने पिता-पुत्र को कुचल दिया जहां पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मीना बाजार के पास शव रखकर हिलसा- एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद करीब एक घंटे के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव निवासी स्व महावीर प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र देवनन्दन प्रसाद उर्फ छोटे यादव के रूप में किया गया. बताया जा रहा है कि देवनंदन प्रसाद को उनके पुत्र सुधीर कुमार हाथ पकड़कर मीना बाजार के पास सड़क पार कर रहे थे. तभी हिलसा से एकंगरसराय की ओर जा रही अनियंत्रित बस ने दोनो को कुचल दिया जहां पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए मीना बाजार के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया जिससे घण्टो समय तक बाहनो कि आवाजाही बन्द रहा. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ अमर कुमार एव हिलसा थाने के पुलिस पदाधिकारी पहुचे और लोगो को समझा बुझाकर जाम को हटाया गया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.बस को भी जप्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel