8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तापमान 42 डिग्री के पार, आने वाले दिनों में कमी की संभावना

जिला कडा़के की धूप और तेज हवा के बीच उष्ण लहर का सामना करना कर रहा है. तेज धूप ने जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर रखा है.

शेखपुरा. जिला कडा़के की धूप और तेज हवा के बीच उष्ण लहर का सामना करना कर रहा है. तेज धूप ने जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर रखा है. लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. दोपहर के समय सड़कों और बाजारों पर पूरी तरह वीरानी देखी जा रही है. जिले का तापमान शुक्रवार को 42 डिग्री सेंटीग्रेड पार कर गया. मौसम विभाग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ा के अनुसार जिला का अधिकतम तापमान 42. 5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. यह तापमान 24 घंटा में लगभग एक डिग्री सेंटीग्रेड बढ़त बना रहा. हालांकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. भीषण गर्मी और तेज लू लहर के बीच बाजारों में गर्मी को मात देने वाले पदार्थ विभिन्न प्रकार के फलों और गन्ना के रस ककड़ी खीरा तरबूज आदि की बिक्री जोरों से देखी जा रही है. गर्मी को मात देने के लिए और शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग नारियल पानी का सेवन करते भी देखे जा सकते हैं. आपदा प्रबंधन और मौसम विभाग द्वारा लोगों को गर्मी से बचने के कई सलाह दिए जा रहे हैं. खासकर दोपहर के समय घरों से बाहर नहीं निकलने और घरों से बाहर निकलने पर भरपेट पानी पीकर सूती कपड़े का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है. इस बीच मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात की भविष्यवाणी की है. हालांकि इसे लेकर यहां के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है. लेकिन, आसपास के जिलों को लेकर भविष्यवाणी जारी की गई है. मौसम का यह मिजाज हवा के कम दबाव के कारण बनने में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 अप्रैल तक खराब बने रहने की संभावना जताई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel