बिहारशरीफ .छात्र जदयू की बैठक सोमवार को बिहार शरीफ स्थित जदयू कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में छात्र जदयू की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. इस संबंध में जिलाध्यक्ष सन्नी पटेल ने कहा कि 44 सदस्यी नई जिला कमिटी बनाई है.इसमें सर्वसम्मति से 7 उपाध्यक्ष, 19 महासचिव, 15 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 2 प्रवक्ता, सहित 20 प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है. उपाध्यक्ष के लिए आदित्य कुमार उर्फ डब्लु, प्रकाश दीप उर्फ राजा सिन्हा, सतीश पासवान, पिन्टु कुमार, अरुण कुमार, रवि कुमार तथा सत्यम कुमार का नाम शामिल है. इसी प्रकार महासचिव के पद पर संजीव महतो, अर्णव आर्या, अनुज प्रजापति, विभुति रंजन, बिरेन्द्र कुमार, राज कुमार उर्फ अजय ठाकुर, राजेश कुशवाहा, रितिक राज, रोहित कुमार, गौरव पाण्डेय, अंकित राज, राजीव कुमार, ममता कुमारी, अभिषेक सिंह, सन्नी महतो, अमित पटेल, मणिकांत वर्मा, दिवाकर कुमार तथा पंकज कुमार का चयन किया गया है. सचिव के पद पर रविकान्त कुमार उर्फ गोलु, मनीष कुमार उर्फ राहुल, उज्जवल कांत, सुहानी कुमारी, पियुष रंजन, सुमित बिहारी, प्रशांत कुमार, राहुल राज, राजा कुमार, कुन्दन कुशवाहा, गौतम कुमार, दीपक कुमार, अमन पटेल, मो मिरान इबतेहाज के नाम शामिल हैं. कोषाध्यक्ष के रूप में पवन कुमार शर्मा, प्रवक्ता के रूप में विकास वर्मा तथा मिनता आजाद का नाम शामिल है. इसी प्रकार सभी प्रखंडों के लिए छात्र जदयू अध्यक्ष के भी नाम मनोनीत किए गए हैं. जिला अध्यक्ष सन्नी पटेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरूष नीतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं के लिए जो काम किया है वो देश में अद्वितीय है. बिहार में बजट का एक तिहाई हिस्सा शिक्षा पर व्यय किया जा रहा है. इससे शिक्षा के उत्थान में काफी लाभ मिलेगा. सभी नव मनोनीत सदस्यों ने पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्षआदित्य कुमार उर्फ डब्लु, प्रकाश दीप उर्फ राजा सिन्हा, नगर जिला अध्यक्ष संजीत यादव, प्रवक्ता – विकास वर्मा कोषाध्यक्षः-पवन कुमार शर्मा, महासचिवः संजीव महतो, विभुति रंजन, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

