29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी की छुट्टियों में पटना-राजगीर के बीच विशेष ट्रेन का संचालन शुरू

गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना और राजगीर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है.

बिहारशरीफ. गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना और राजगीर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है. यह विशेष ट्रेन 21 मई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. यह निर्णय मुख्य रूप से ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण बढ़े यात्रीभार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके. स्पेशल ट्रेन का संचालन गाड़ी संख्या 12948/12947 पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस के रेक से किया जाएगा और इसे गाड़ी संख्या 03204/03203 पटना-राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा. इसको लेकर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इस स्पेशल ट्रेन सेवा से नालंदा, बिहार शरीफ, हरनौत जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों से जुड़े यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, साथ ही गर्मी की छुट्टियों के दौरान पटना-राजगीर के बीच सफर करना अब और भी आसान हो जाएगा. रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा जारी सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और ट्रेन की समयसारणी, टिकट बुकिंग और कोच संरचना से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें.

पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03204) – समय सारणी

प्रारंभ तिथि: 21 मई 2025

समाप्ति तिथि: 30 जुलाई 2025

दिन: प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार

प्रस्थान: पटना जंक्शन – सुबह 04:35 बजे

स्टॉपेज और समय:

पटना साहिब – 04:50 बजे

फतुहा – 05:02 बजे

खुसरूपुर – 05:12 बजे

बख्तियारपुर – 05:28 बजे

हरनौत – 05:44 बजे

वेना – 05:54 बजे

बिहार शरीफ – 06:08 बजे

पावापुरी रोड – 06:24 बजे

नालंदा – 06:31 बजे

गंतव्य: राजगीर – 07:30 बजे पहुंच

राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03203) – समय सारणी

प्रस्थान तिथि: 21 मई 2025 से

दिन: बुधवार और शुक्रवार

प्रस्थान: राजगीर – रात 08:00 बजे

स्टॉपेज और समय:

नालंदा – 08:12 बजे

पावापुरी रोड – 08:22 बजे

बिहार शरीफ – 08:31 बजे

वेना – 08:51 बजे

हरनौत – 09:01 बजे

बख्तियारपुर – 09:40 बजे

खुसरूपुर – 09:54 बजे

फतुहा – 10:05 बजे

पटना साहिब – 10:17 बजे

गंतव्य: पटना जंक्शन – रात 11:10 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel