20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रवण कुमार को बधाइयों का लगा तांता

विधानसभा निर्वाचन में जीत के बाद निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री के फिर से नए विधानमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके पटना स्थित आवास पर गुरुवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

बिहारशरीफ. विधानसभा निर्वाचन में जीत के बाद निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री के फिर से नए विधानमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके पटना स्थित आवास पर गुरुवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. नालंदा जिला के साथ-साथ दूसरे जिले के भी राजनेता, प्रबुद्ध जन, शिक्षाविद आदि उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी. इसी क्रम में जिले के महाबोधि महाविद्यालय नालंदा के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार तथा जेपी ग्रुप आफ एजुकेशन वियावानी के सचिव शैलेश कुमार के द्वारा श्रवण कुमार को मंत्री पद की शपथ लेने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी .उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की नई सरकार एक बार फिर राज्य में विकास की नई इबारत लिखेगी. राज्य की जनता ने भारी बहुमत देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति गहरी आस्था व्यक्त की है. उन्होंने मंत्री श्री कुमार को बुके तथा सॉल भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इधर जदयू नेता रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने भी मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर पहुंचकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने मंत्री श्री कुमार को फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें मंत्री पद के लिए बधाई दी .उन्होंने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार अपने क्षेत्र के ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लोकप्रिय नेता हैं. वे लगातार अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार में घूम घूम कर जनता की समस्याओं का निदान करते रहे हैं. उनके जनता के प्रति गहरा लगाव ही उन्हें बड़े फैसले से जीत दिलाने का काम किया है. भविष्य में श्रवण कुमार आम लोगों के लिए और बेहतर कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel