10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनौत के सात पैक्स ने खरीदे 2526 क्विंटल धान

खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में सात पैक्सों के माध्यम से 26 किसानों से लगभग 2 ,526 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है.

बिहारशरीफ. (नालंदा). खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में सात पैक्सों के माध्यम से 26 किसानों से लगभग 2 ,526 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. इसमें सबसे अधिक खरीदारी बस्ती पैक्स (428 क्विंटल) जबकि सबसे कम नेहुसा पैक्स मात्र (91 क्विंटल) धान की खरिदारी की गई है .शेष पांच पैक्स द्वारा अब तक धान की अधिप्राप्ति शुरू भी नहीं की गई है. इस वर्ष साधारण धान का मूल्य 2, 369 रुपयें जबकि ””””””””ए””””””””-ग्रेड धान की कीमत 2,389 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है. इससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कृष्ण कुमार के अनुसार धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर 2025 से शुरू हुआ है जो आगामी 28 फरवरी तक चलेगा. केवल निबंधित किसानों से ही धान खरिदा जा रहा है. उन्होंने बताया कि रैयत किसानों से अधिकतम 250 क्विंटल जबकि गैर-रैयत किसानों से 100 क्विंटल तक धान खरीदी जा रही है. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जाता है. सरकार की इस योजना से किसानों को बिचौलियों के चंगुल से भी बचाव होता है. उन्होंने अपील की है कि किसान पैक्स या सहकारिता कार्यालय में जाकर आसानी ने निबंधन करा सकते हैं. आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड , बैंक खाता विवरण तथा भूमि संबंधित प्रमाण पत्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति के लिए 13 पैक्स- बस्ती , मुढा़री , चेरो , चौरिया , गोनावां ,कोलावां , लोहरा ,नेहुसा , पाकड़ ,सबनहुआ , सरथा , सुढा़री तथा तेलमर द्वारा धान की खरीदारी की जा रही है. इसमें सात पैक्स बस्ती , सुढा़री , लोहरा , सरथा ,मुढा़री ,चेरो तथा नेहुसा के द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel