सिलाव. स्थानीय मध्य विद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल और प्रोजेक्ट उनकी वैज्ञानिक समझ, कल्पनाशीलता और नवाचार क्षमता को दर्शा रहे थे. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, यातायात सुरक्षा और दैनिक जीवन से जुड़े वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, जिनको देखने के लिए विद्यालय परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही. विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षक प्रदर्शनी के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने छात्रों के प्रोजेक्टों का अवलोकन किया और उनकी मेहनत की सराहना की. प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और उनके अंदर नई खोज करने की भावना विकसित होती है. उन्होंने कहा कि सिलाव मध्य विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी किसी से कम नहीं होते. प्रदर्शनी देखने आए अभिभावकों और अतिथियों ने भी बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की. सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण और सकारात्मक माहौल देखा गया. विज्ञान प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

