15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मातृ शिशु मृत्यु दर व फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा

भव्या कार्यक्रम के संचालन एवं टीकाकरण की स्थिति से पिरामल की टीम रूबरू हुई.

बिहारशरीफ. भव्या कार्यक्रम के संचालन एवं टीकाकरण की स्थिति से पिरामल की टीम रूबरू हुई. सदर अस्पताल के सभाकक्ष में स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ बैठक के पूर्व पिरामल टीम द्वारा मॉडल सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम ने यहां संचालित भव्या कार्यक्रम व जिला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के संचालन के तौर तरीके को जाना. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉक्टर कुमकुम,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डीएमओ डॉ़ राम मोहन सहाय एवं जिला स्वास्थ्य समिति से डीपीएम श्याम कुमार निर्मल शामिल थे. निरीक्षण टीम में टाटा स्टील से डॉ. भरत भटनागर, अमित कुमार, अनूप भटनागर, राजकुमार, कुमार अभिषेक, पीरामल फाउंडेशन से डॉ. अनुपम बसवराज, डॉ.आसिफ परिमल झा, आनंद कुमार, डॉक्टर सुपर्णा, प्रोग्राम लीडर राजीव रंजन, प्रतिष कमल व मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे. मातृ शिशु मृत्यु दर व फाइलेरिया उन्मूलन की समीक्षा : बैठक की समाप्ति के बाद टीम सिलाव प्रखंड के नीरपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव पहुंची जहां आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण, बच्चे और गर्भवती को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं मातृ व शिशु मृत्यु के बारे में भी जानकारी ली. टीम नीरपुर पंचायत के नीरपुर गांव में पहुंची टीम ने मुखिया कुमारी सविता द्वारा एमडीएम में अच्छा सहयोग करने पर उनकी प्रशंसा की. इस दौरान जानकारी मिली कि मुखिया सविता कुमारी सरकार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के क्रम में जहां-जहां रिफ्यूशल होता था, वहां-वहां जाकर लोगों को समझा कर दवा खाने के लिए कहती थे जिसके कारण सविता कुमाी को पंचायती राज मंत्री के द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया था. इसके उपरांत टीम सदर प्रखंड अंतर्गत दीपनगर हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर पर पहुंचकर यहां मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं डिजिटल एप्लीकेशन के द्वारा रिपोर्टिंग को की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel