11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में संग्रह किये गये आवेदनों की समीक्षा

डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किये जाने को लेकर विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित किये जा शिविरों और महिला संवाद के दौरान प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की भी समीक्षा की गई.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किये जाने को लेकर विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित किये जा शिविरों और महिला संवाद के दौरान प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की भी समीक्षा की गई. डीएम ने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा के तहत विधालय में दाखिला, समेकित विकास योजनाएं अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दिये जाने वाले लाभ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा कार्यक्रम एवं कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि,वास गीत पर्चा, विभिन्न प्रकार के पेंशन, बुनियाद केन्द्र की योजना, हर-घर-नल का जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जाॅबकार्ड, विधुत कनेक्शन, जीविका, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय आदि के तहत कैम्पों के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं उसके निष्पादन की समीक्षा की गई.समीक्षा के क्रम में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जन्म मृत्यु, आधार कार्ड निर्माण, ई-श्रम कार्ड निर्माण, पेंशन संबंधी कई आवेदन के लंबित रहने पर डीएम ने निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें. उन्होने कहा कि वेहतर हो कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन की कराया जाय. आमलोग जो किसी भी योजना को पाने का हकदार हैं उन्हें आसानी से योजनाओं का लाभ दिलाया जाय.बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता, सभी वरीय उपसमाहत्र्ता सहित जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य आदि पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel