शेखपुरा. गर्मी में लोगों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिये जिले में संचालित सभी नलजल योजना के नलकूप और चापाकलों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया है. इस संबध में डीएम आरिफ अहसन ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का दल बनाकर नलजल योजना और चापाकलों का भौतिक जांच करने का निर्देश दिया है. डीएम के द्वारा बनाए गए प्रखंड स्तरीय दल में बीडीओ और सीओ को शामिल किया गया है. इसके तहत जिला पंचायती राज कार्यालय, जिला परिषद् जिला योजना कार्यालय इत्यादि के द्वारा अधिष्ठापित चापाकल किस स्थिति में हैं, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एक सप्ताह के अंदर सभी चापाकलों की मरम्मति कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही वैसे घर जिनके यहां किसी कारण से नल का जल योजना के तहत जलापूर्ति नहीं पहुंच पा रही है ,उसको भी शीघ्र ही योजना का लाभ देने का निर्देश पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.
शिकायत दर्ज कराने को कंट्रोल सेल की स्थापना
जिला प्रशासन रख रही पैनी नजर
जिले में इस बार तेज गर्मी की आशंका के मदेनजर जिला प्रशासन पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये कमर कस ली है. इसके लिये एक सप्ताह पूर्व ही सभी छह प्रखंडों में चापाकल मरम्मति दल को रवाना किया गया है. डीएम के द्वारा लगातार इस पर पैनी नजर रखी जा रही है. अब नए निर्देश में डीएम ने प्रखंड स्तरीय जांच दल गठित कर रिपोर्ट तलब की है. इसमें नल जल योजना से वंचित वैसे लाभुक जिनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इन्हें कनेक्शन के जरिए पानी मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

