बिहारशरीफ. पराली जलाने वाले किसानों पर जिला कृषि विभाग सख्त हो गया है. ऐसे किसानों को चिन्हित और स्थल जांच कर विभाग द्वारा कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में विभाग ने जिले के नौ प्रखंडों के 83 किसानों का डीबीटी पोर्टल से रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया गया है जिसके बाद पराली जलाने वाले किसानों में हड़कंप मच गया है. साथ ही कार्रवाई की लपेट में आये ऐसे सभी किसानों को अगले पांच वर्षों तक विभाग की किसी भी योजना के लाभ से वंचित करने के लिये विभागीय प्रक्रिया भी पूरा कर लिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से किसानों से खेतों में पराली नहीं जलाने के लिये निरंतर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके बाद भी जो किसान पराली जला रहे हैं, उनके स्थल की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. पराली जलाना अच्छी बात नहीं है क्योंकि इससे प्रदूषण फैलता है. इसलिये किसानों से अपील है कि वह किसी भी सूरत में पराली जलाने से परहेज करें. उन्होंने बताया कि जिले के बेन, चंडी, अस्थावां, बिंद, थरथरी, रहुई, सिलाव, राजगीर और हरनौत प्रखंड क्षेत्र में यह कारवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

