बिंद़ प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्द्र ने रविवार को लाइब्रेरी निर्माण स्थल का जायजा लिया. लोगों को इस साल के अंत तक लाइब्रेरी भवन निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया. लाइब्रेरी भवन का निर्माण होने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक परिक्षाओं कि तैयारी करने में काफी साहुलियत होगी. ग्रामीणों ने इसके पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आवेदन देकर लाइब्रेरी निर्माण कराने की मांग किया था. ग्रामीण रविरंजन कुमार, मुकेश कुमार, रामप्रवेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, कन्हैया कुमार, राकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों का बिंद मुख्य बाजार है. बाजार में कई सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं. आसपास गांवों के सैकड़ों बच्चे रोजाना शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के लाइब्रेरी नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है. लाइब्रेरी निर्माण होने से आर्थिक रूप कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

