10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर निकली प्रभात फेरी

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर संकल्प लिया गया.

बिहारशरीफ. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर संकल्प लिया गया. श्रम विभाग और आइडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर धावा दल के गठन की घोषणा की गई, जो बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. कार्यक्रम की शुरुआत श्रम विभाग कार्यालय से प्रभात फेरी निकालकर की गई, जिसे श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा बाल श्रम समाज के लिए कलंक है. इसे जड़ से खत्म करने के लिए हम सख्त कार्रवाई करेंगे. धावा दल बाल मजदूरी कराने वालों को कानून के तहत दंडित करेगा. प्रखंड स्तर पर गठित विशेष टीमें होटल, ढाबों, फैक्ट्रियों और घरेलू कामकाज में लगे बच्चों की पहचान कर उन्हें मुक्त कराएंगी. श्रम कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं नियमन) अधिनियम, 1986 के तहत कार्रवाई की जाएगी. मुक्त कराए गए बच्चों को शिक्षा और पुनर्वास से जोड़ा जाएगा. रहुई के श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि “बच्चों से मजदूरी कराना मानवता के खिलाफ है. उनकी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. परवलपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी भवेंदु कुमार ने आग्रह किया कि आम लोग भी बाल श्रम की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या श्रम विभाग को करें. आइडिया संस्था के मंटू कुमार, उज्जवल कुमार, अश्विनी, विनोद पांडे सहित श्रम विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बाल मजदूरी की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या श्रम विभाग में करें. शिक्षा का अधिकार के बारे में समुदाय को जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel