सिलाव. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही बाजारों में राखी और मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी. कहीं बहनें अपने भाइयों का इंतजार करती नजर आईं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के लिए उपहार लेकर आते दिखे. इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे एक पेड़ को राखी बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लिया. उन्होंने कहा जैसे हम रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी रक्षा का वचन लेते हैं, उसी तरह हमें धरती के जीवनदायी पेड़ों की रक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए. पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही आवश्यक हैं जितनी सांसें. उनकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. बीडीओ ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की अपील की इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बीडीओ को राखी बांधी. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

